चुनावी लाभ के लिए मुद्दा बनाया जाता है राममंदिर, ‘वसीम रिजवी बिल में घुसा चूहा’: जव्वाद

जब राम मंदिर का मामला कोर्ट में है तो फिर बाहर बयानबाजी करना बेमतलब है। कुछ गैर जिम्मेदार नेता अपने फायदे के लिए हर चीज को मुद्दा बना लेते है। चुनाव करीब आते ही कुछ लोग राममंदिर को मुद्दे की तरह इस्तेमाल करने के लिए विवादित ब्यानबाजी करते हैं। इन बयानों पर किसी को ध्यान देने की जरूरत नहीं है। यह बात रविवार को शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने उत्तर प्रदेश के उरई- जालौन जिले में कही।

रविवार को यहां इमाम हुसैन के तीजे की मजलिस को खिताब फरमाने आए कल्बे जव्वाद ने पत्रकारों से बातचीत में शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी को आड़े हाथों लेेते हुए तीखे तंज कसे। उन्होंने रिजवी को बिल में घुसा हुआ चूहा बताते हुए कहा कि वसीम रिजवी जैसे लोगों के लिए धर्म व इंसानियत कोई मायने नहीं रखता। वह अपने फायदे व नुकसान के हिसाब में लगे रहते हैं। लोगों को गुमराह करते है। इन गैर जिम्मेदार लोगों के बयान पर ध्यान नहीं देना चाहिए। 

Back to top button