राजस्थान: भजन लाल सरकार ने श्याम के भक्तों को दी सौगात!
आज राजस्थान की भजनलाल सरकार ने साल 2024-25 के लिए अपना बजट पेश कर दिया है। बजट को वित्त मंत्री दीया कुमारी ने पेश किया है। इस बजट में राजस्थान के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं।
वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट पढ़ने के दौरान कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री जी ने अयोध्या का विकास किया है, इस तरह से हम खाटू श्यामजी की विकास करेंगे। खाटू श्याम के भक्तों के लिए इससे बड़ी खुशखबरी कोई नहीं हो सकती।
दरअसल खाटू श्याज जी का मंदिर देश ही नहीं दुनियाभर में जाना जाता है। यहां हर दिन हजारों की संख्या में भक्त मंदिर के दर्शन के लिए आते हैं। पूरे साल की बात की जाए तो करीब दो से ढाई करोड़ भक्त बाबा के दरबार में हाजिरी लगाते हैं।
इस समय खाटू श्यामजी के मंदिर और आस-पास के क्षेत्र में विकास की काफी मांग भी है। इसी के चलते सरकार ने यह 100 करोड़ का बजट खाटू श्याम जी के लिए खर्च करने की तैयारी की है।