Rajasthan Police: जल्द जारी होगा रिजल्ट, यहां जानें- फिजिकल टेस्ट से जुड़ी सारी जानकारी

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट का रिजल्ट जारी होने वाला है. जिन उम्मीदवारों ने ये परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट  police.Rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.Rajasthan Police: जल्द जारी होगा रिजल्ट, यहां जानें- फिजिकल टेस्ट से जुड़ी सारी जानकारी

बता दें, रिजल्ट 16 से 20 अगस्त के बीच जारी कर दिया जाएगा. वहीं राजस्थान पुलिस की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार फिजिकल टेस्ट 20 अगस्त को जारी कर दिया जाएगा…

वहीं इस परीक्षा की आंसर की 22 जुलाई को जारी कर दी गई थी. परीक्षा का आयोजन 14 और 15 जुलाई को किया गया था. परीक्षा 13,142 पदों के लिए आयोजित की गई थी जिसमें करीब 7.50 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. 

ऐसा होगा फिजिकल टेस्ट

लिखित परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवारों  फिजिकल टेस्ट (Physical Efficiency Test) देना होगा.  फिजिकल टेस्ट के लिए उम्मीदवारों को फिजिकल  रूप से स्वस्थ होने का सर्टिफिकेट केंद्र में जमा करना होगा.

जिसके बाद  5 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी. जिस उम्मीदवार ने 20 मिनट और 20 मिनट से कम समय में दौड़ पूरी की उन्हें 15 नंबर मिलेंगे और 20 मिनट से अधिक 22 मिनट तक दौड़ पूरी करने वालों को 10 नंबर दिए जाएंगे. ये नियम पुरुषों के लिए है.

वहीं जिस महिला उम्मीदवार ने 5 किलोमीटर की 26 मिनट और 26 मिनट से कम समय में दौड़ पूरी की उन्हें 15 नंबर मिलेंगे. और 26 मिनट से अधिक और 28 मिनट तक में दौड़ पूरी करने पर 10 नंबर मिलेंगे. वहीं जो महिला उम्मीदवार 28 मिनट से ज्यादा और 30 मिनट तक दौड़ पूरा करने पर 5 नंबर दिए जाएंगे

ऐसे देखें Rajasthan Police Constable Exam Result 2018

– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट police.Rajasthan.gov.in पर जाएं.

– रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

– मांगी गई जानकारी भरें.

– रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

– भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Back to top button