राजस्थान के हनुमानगढ़ में बारिश का दौर जारी, लोगों ने ली राहत की सांस

जयपुर.राजस्थान में गर्मी का दौर जारी है। अधिकतर शहरों में दिन का तापमान 38 से 40 डिग्री के आसपास बना हुआ है। हालांकि रविवार को हनुमानगढ़ में हुई बारिश का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। जिससे यहां तापमान में कुछ गिरावट आई। बीती रात पांचशहरों का तापमान 30 डिग्री के पार चला गया। अलवर में 33.2 डिग्री के साथ बीती रात सबसे राज्य में सबसे गर्म रही।राजस्थान के हनुमानगढ़ में बारिश का दौर जारी, लोगों ने ली राहत की सांस

हनुमानगढ़ बरसे मेघ

– यहां सोमवार को टिब्बी और उसके आसपास से क्षेत्र में जमकर बारिश हुई। जिससे मौसम में कुछ ठंडक आई है।
– हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में भी बरसात गर्मी से निजात दिला सकती है। वहीं जयपुर में भी सुबह से ही हल्के बादल छाए रहे। वहीं जिले के केसरीसिंहपुर, सादुलशहर, खाट लबाना, लालगढ़ में अच्छी बरसात की उम्मीदत है।

अलवर में चली आंधी

-वहीं अलवर जिले के चंदेड़ी में आज सुबह जमकर आंधी चली। इस दौरान कुछ जगह दीवार भी ढह गई।

राज्य में कुछ इलाकों में हल्की बरसात के आसार

– मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में राज्य में कुछ स्थानों पर बिजली गरजने के साथ हल्की बरसात हो सकती है।

जयपुर में भी हो सकती है हल्की बरसात

– मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में जयपुर के आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। आंधी व मेघ गर्जन के साथ हल्की बरसात भी हो सकती है। यहां अधिकतम तापमान 38 डिग्री रहा।

प्रमुख शहरों का तापमान

शहर न्यूनतम तापमान
अजमेर 27.0 डिग्री
जयपुर 31.0 डिग्री
अलवर 29.2 डिग्री
पिलानी 31.0 डिग्री
कोटा 30.0 डिग्री
सवाईमाधोपुर 31.0 डिग्री
श्रीगंगानगर 34.0 डिग्री
Back to top button