पिछले हफ्ते राहुल के विमान में आई खराबी को लेकर पायलटों के खिलाफ मामला दर्ज, चार्टर्ड संगठन ने किया विरोध

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के विमान में आई खराबी के बाद पायलटों और ऑपरेटर के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने का चार्टर्ड विमान संचालन संगठन ने विरोध किया है।पिछले हफ्ते राहुल के विमान में आई खराबी को लेकर पायलटों के खिलाफ मामला दर्ज, चार्टर्ड संगठन ने किया विरोध

 

बिजनेस विमान संचालन संगठन (बीएओए) ने अपने बयान में कहा कि ऐसी किसी भी घटना का राजनीतिक उद्देश्य के लिए इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। इससे चार्टर्ड प्लेनों के पूरे ऑपरेशन की सुरक्षा पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। हमारे सदस्यों में से एक लगारे विमानन द्वारा संचालित चार्टर्ड फ्लाइट के इस मामले को लेकर हम काफी चिंतित हैं जिससे एक राजनेता यात्रा कर रहे थे।

आपराधिक लापरवाही के लिए पायलटों और ऑपरेटर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, हवा में ही विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी।

पायलट ने मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन करते हुए परिस्थिति के अनुसार विमान को सुरक्षित उतारा। उसने कहा कि ऐसे मामलों की जांच के लिए केवल डीजीसीए जैसी संस्था ही अधिकृत है।

 
Back to top button