PWD घोटाला: ACB ने अरविन्द केजरीवाल के साढ़ू के घर मारा छापा

पीडब्ल्यूडी घोटाले के सिलसिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार देर रात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साढ़ू सुरेंद्र कुमार बंसल के घर छापा मारा। 
PWD घोटाला: ACB ने अरविन्द केजरीवाल के साढ़ू के घर मारा छापा
सूत्रों के मुताबिक, कुमार बंसल के अलावा एसीबी ने दो कंस्ट्रक्शन कंपनियों के प्रमोटरों के ऑफिस में भी छापा मारा। छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने कुछ कागजात जब्त किए। गौरतलब है कि केजरीवाल के साढ़ू सुरेंद्र कुमार बंसल का 7 मई को निधन हो चुका है।

ये भी पढ़े: दिल्ली के प्रॉपर्टी डीलर चौधरी मुनव्वर हसन की हत्या में भू माफिया धराया, खोले अहम राज

केजरीवाल के रिश्तेदार को ठेका देने में ​अनियमितताओं के आरोप में एसीबी टीम ने उत्तर-पश्चिम दिल्ली में पीडब्ल्यूडी इंजीनियर के ऑफिस में छापा मारा। इस दौरान उन्हें मुख्यमंत्री के साढ़ू के स्वामित्व वाली कंपनियों की भूमिका वाले कुछ दस्तावेज मिले।

ये भी पढ़े: अरविन्द केजरीवाल का बड़ा बयान, कहा अगर मेरे खिलाफ लगाए गए आरोप सही होते तो मैं जेल में होता

अधिकारियों ने एनजीओ रोड्स एंटी करप्शन संगठन के राहुल शर्मा का भी बयान दर्ज किया। राहुल ने ही केजरीवाल के रिश्तेदार को दिल्ली में सड़कों और सीवर लाइनों के ठेके देने में गड़बड़ी का आरोप लगाया था।

Back to top button