चुनाव से पहले कर्नाटक में महंगी हुई शराब, 8 फीसदी की बढ़ोतरी

अब लोगों को महंगी शराब खरीदनी पड़ेगी। शुक्रवार को यूपी के अलावा इस राज्य का बजट पेश होने के बाद अगले वित्त वर्ष से सभी तरह की देशी-विदेशी शराब की कीमतों में करीब 8 फीसदी का इजाफा हो जाएगा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया द्वारा शुक्रवार को पेश किए गए राज्य के बजट में इस बात की घोषणा की गई है।  शेयर बाजार में गिरे कई कंपनियों के स्टॉक.
चुनाव से पहले कर्नाटक में महंगी हुई शराब, 8 फीसदी की बढ़ोतरीराज्य सरकार द्वारा शराब की कीमतों में वृद्धि करने की घोषणा के साथ ही शेयर बाजार में इन कंपनियों के स्टॉक प्राइस में गिरावट देखने को मिली। सभी प्रमुख कंपनियों के शेयरों में 5 से लेकर के 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। 

पिछले साल भी बढ़ी थी कीमतें
2017 में भी कर्नाटक सरकार ने शराब की कीमतों में 3 फीसदी की वृद्धि की थी। तब एक्साइज ड्यूटी 18 फीसदी से बढ़कर 21 फीसदी हो गई थी। हालांकि उस समय राज्य सरकार ने बीयर, वाइन और आईएफएमएल पर लगने वाले 5.5 फीसदी वैट को खत्म कर दिया था। इसके बाद राज्य में शराब की कीमतों में 4 से लेकर के 12 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई थी। 

Back to top button