JEE की तैयारी को फाइनल शेप देने के लिए जानिए आनंद कुमार का ये टिप्स..

आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी सहित सरकारी सहायता प्राप्त इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन की शुरुआत होने में अब करीब 10 दिन ही बचे हैं. देश की सबसे कठिन प्रवेश परीक्षा मानी जाने वाली जेईई में आवेदन करने वाले 1 फीसदी से कम छात्र ही सिलेक्ट हो पाते हैं. पूरे साल इसकी तैयारियों में जुटे परीक्षार्थियों के लिए यह समय बेहद महत्वपूर्ण है. उन्हें अपनी तैयारियों को फाइनल शेप देना है. इंडिया डॉट कॉम से खास बातचीत में सुपर 30 के संस्थापक और आईआईटी गुरु माने जाने वाले आनंद कुमार ने इसके लिए खास टिप्स दिए हैं.

रेलवे में निकली एक और बंपर भर्ती, अब इन पदों पर हो रहा सलेक्शन, जाने कैसे करें आवेदन

आनंद कुमार का कहना है कि अंतिम 10 दिनों में छात्रों को नए टॉपिक्स पर ध्यान नहीं देना चाहिए. उन्हें सिलेबस के उस हिस्से को ज्यादा समय देना चाहिए, जिसकी तैयारी वो पहले से कर चुके हैं. पिछले सालों के क्वेश्चन पेपर्स को जरूर देखें, लेकिन यह याद रखें कि जेईई में कभी प्रश्न रिपीट नहीं किए जाते. पुराने पेपर्स देखकर यह अंदाजा लगा सकते हैं कि इस बार कैसे प्रश्न पूछे जा सकते हैं.

Back to top button