PRAYAGRAJ NEWS: एक क्लिक में पढ़ें प्रयागराज की हर बड़ी खबर

जिलाधिकारी ने सभी दुकानदारों को कोरोना गाइडलाइन पालन करने के दिए निर्देश

प्रयागराज – जिलाधिकारी द्वारा कोविड19 संक्रमण मद्देनजर जारी की गयी गाइडलाइन को जानकारी व्यापारीओं तक पहुंचाने व उसे सही रूप पालन कराने के लिये , जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के जिलाध्यक्ष मो० कादिर के नेतृत्व में रोशन बाग व्यापार मण्डल एवं चौक व्यापार मण्डल मे व्यापारीयों को कोरोना संक्रमण की के प्रति जागरूक किया गया।

कोई भी दुकानदार बिना फेश कवर मास्क के न तो वह अपनी दुकानो पर बैठे नाहि किसी भी ग्राहक बिना लगाये आता तो उसे मास्क दे।  बिना किसी भी ग्राहक सामान ना देवे इसे व्यापारी व ग्राहक दोनों अपने सुरक्षित होगे, लगातार सेनेटाइजर एवं सामाजिक दुरी के साथ अपना व्यापार करें।

जिले के सभी बाजारो की समस्त ट्रेड की दुकाने सुबह 09 बजे से सायं 07 बजे के बीच अपना व्यापार करें 07 के बाद कोई भी व्यापारी अपनी दुकान न खोले , प्रयागराज व्यापरियों ने यह निर्णय लिया कि प्रयागराज जनपद से कोरोना का चेन तोड़ना है ,ताकि जल्द से जल्द कोरोना संक्रमण का खात्मा हो सके। कार्यक्रम सहयोगी व्यापार मण्डल की विशेष योगदान रहा।

प्रयाग व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय अरोड़ा , जिला उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष  मो० कादिर (कादिर भाई ) , सिविल लाइंस व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील खरबन्दा , जिला महामंत्री शिव शंकर सिंह , जिला कोषाध्यक्ष धनंजय सिंह , जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र खेड़ा , प्रयाग सर्राफा कमेटी जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह , गंगापार अध्यक्ष आशीष केसवानी , आटाला व्यापार मंडल के अध्यक्ष फ़य्याज़ अहमद , महामंत्री मोहम्मद ज़हीर , रोशन व्यापार मंडल अध्यक्ष दिलजीत सिंह (बंटी ) उपाध्यक्ष सोएब , महामंत्री  मोईन अख्तर युवा व्यापारी मुसाब खां , मुन्ना बच्चा , अमित अग्रवाल वरिष्ठ मीडिया प्रभारी शरद मालवीय उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी हिमांशु निक्की केसवानी आदि उपस्थित रहे।

रेल प्रबंधक कार्यालय में ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन’ का हुआ आयोजन

प्रयागराज। रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वस्थ रखने एवं उनमें अच्छे स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से मंडल कार्यालय प्रांगण में फिट इंडिया फ्रीडम रन नाम से एक दौड़ का आयोजन किया गया। मंडल रेल प्रबंधक अमिताभ के नेतृत्व में हुई इस दौड़ का मूल मंत्र था। “हम फिट तो इंडिया फिट”। इस दौड़ में मंडल रेल प्रबंधक के अतिरिक्त अपर मंडल रेल प्रबंधक, परिचालन अनुराग गुप्ता, अपर मंडल रेल प्रबंधक, सामान्य अमिताभ अग्रवाल एवं बड़ी संख्या में अधिकारियों कर्मचारियों ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया। यह दौड़ मंडल कार्यालय प्रांगण से प्रारंभ हुई, इसके बाद सुभाष चौराहे होते हुए हनुमान मंदिर चौराहे तक पहुंची और इसके पश्चात पुनः मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय प्रांगण में पहुंच कर समाप्त हुई।

धारा 144 का उलंघन कर सपाइयों ने सीएम का पुतला फूंकने की कोशिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

 प्रयागरज। प्रदेश सरकार कि नितियों के खिलाफ में बढ़ती महिलाओं पर हो रहें अत्याचार, लूट, हत्या, बलात्कार जैसी घटना को लेकर सिविल लाइंस स्थित सुभाष चौराहे पर सपाइयों ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्य नाथ का पुतला फूंकने पहुंचे थे तभी सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को धारा 144 का उलंघन करने और सीएम् का पुतला फूंकने की कोशिश करते सपाइयों को गिरफ्तार कर सिविल लाइंस थाने ले गई।

सपा की कर्मठ महिला नेता निर्मला यादाव के साथ और अन्य सपा साथियों ने क़ानून वेवस्था को लेकर ऐतिहासिक सुभाष चौराहे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का पुतला फूंकना चाहा लेकिन सुभाष चौराहे पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने सपाइयों के हाँथ से सीएम का पुतला छीन लिया और सभी सपाइयों को पुलिस की जीप में भर पुलिस लाइन ले गयी,

इस मौके पर सपा महिला नेता निर्मला यादव ने कहा की

मौजूदा उत्तर प्रदेश सरकार की पुलिस गरीबों पर अत्यचार कर रही है, और क़ानून व्यवस्था ताक पर रख अपनी मनमानी कर रही है, भाजपा का नारा है नारी बढ़ाओ नारी पढ़ाओ और बचाओ लेकिन आये दिन महिलाओं पर अत्यचार होता चला आ रहा है. कहां हैं नारी बचाओ और नारी बढ़ाओ के नारे लगाने वाले भाजपा के लोग।

Back to top button