अमेरिका के विदेश मंत्री पोम्पिओ ने मजबूत कूटनीतिक प्रयासों पर दिया जोर

वाशिंगटन। मुख्य वैश्विक मुद्दों को हल करने में कूटनीति की महत्ता पर जोर देते हुए अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने देश की विदेश नीति के लक्ष्यों को हासिल करने में मजबूत विदेश विभाग का आह्वान किया।अमेरिका के विदेश मंत्री पोम्पिओ ने मजबूत कूटनीतिक प्रयासों पर दिया जोर

विदेश विभाग में पहले अहम भाषण में पोम्पिओ ने कल कहा कि कई सहयोगियों से मजबूत रिश्तों के बावजूद अमेरिका को उत्तर कोरिया और ईरान के मुद्दों को हल करने की अब भी जरुरत है। 

उन्होंने कहा , उत्तर कोरिया पर दबाव बनाए रखने और उसे बातचीत के वास्ते तैयार करने के लिए बड़े कूटनीतिक प्रयास किए गए ताकि किम जोंग उन के परमाणु शस्त्रागारों के खतरे को सफलतापूर्वक खत्म कर सकते हैं। पोम्पिओ ने पश्चिम एशिया में मजबूत कूटनीतिक प्रयासों का आह्वान किया खासतौर से ईरान में ताकि उसके अस्थिर व्यवहार को रोका जा सके। 

Back to top button