मुख्य सचिव से मारपीट मामला: पुलिस ने केजरीवाल से पूछे 150 सवाल

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से तीन घंटे तक पूछताछ की। सिविल लाइंस स्थित उनके कैंप कार्यालय में उनसे करीब 150 सवाल पूछे गए, जिनमें से कई के जवाब उन्होंने दिए।मुख्य सचिव से मारपीट मामला: पुलिस ने केजरीवाल से पूछे 150 सवाल

मुख्यमंत्री के जवाब से अहम सबूत मिले

पुलिस का कहना है कि मुख्यमंत्री के जवाब से अहम सबूत मिले हैं। एडिशनल डीसीपी हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के साथ उनके दो अधिवक्ता भी थे। पुलिस ने पूछताछ की पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिंग कराई। जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री से दोबारा पूछताछ की जा सकती है।

सीडी देने से किया इन्कार

हरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम शाम पौने पांच बजे मुख्यमंत्री आवास पर पहुंच गई थी। टीम में एक एसीपी, तीन इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर शामिल थे। पूछताछ खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री ने वीडियो रिकार्डिंग की एक सीडी उन्हें सौंपने की बात कही, लेकिन हरेंद्र सिंह ने सीडी देने से इन्कार कर दिया।

सिसोदिया से होगी पूछताछ

गौरतलब है कि बुधवार को सिविल लाइंस थाना पुलिस ने केजरीवाल से पूछताछ करने के लिए उन्हें नोटिस भेजा था। अब अगले सप्ताह उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पुलिस पूछताछ करेगी। अभी उन्हें नोटिस नहीं भेजा गया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री से पूछे गए कुछ खास सवाल ये हैं

-19 फरवरी की रात को क्या हुआ था?

-क्या आपके सामने मारपीट हुई थी?

-मीटिंग के वक्त कौन कहां बैठा था?

-प्रकाश जारवाल और अमानतुल्लाह खान के बीच में मुख्य सचिव को बैठने को क्यों कहा गया ?

-मुख्यमंत्री आवास के सात सीसीटीवी कैमरे खराब क्यों थे? जो ठीक थे उनकी टाइमिंग पीछे क्यों थी?

-उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री मारपीट के वक्तकहां थे?

-मुख्यमंत्री ने मीटिंग क्यों बुलवाई थी? मीटिंग आधी रात को क्यों बुलाई गई? मीटिंग में कितने लोग शामिल थे?

-मीटिंग में कौन-कौन विधायक थे?

-मीटिंग के लिए मुख्य सचिव को किन-किन लोगों ने फोन किया था?

-मीटिंग में अचानक क्या हुआ था? किस बात को लेकर झगड़ा हुआ था? मुख्य सचिव उस दौरान कहां पर बैठे थे और मुख्यमंत्री कहां बैठे थे?

-क्या अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जारवाल ने मुख्य सचिव को पीटा था?

-मारपीट के दौरान मुख्य सचिव का चश्मा नीचे जमीन पर किसने गिरा दिया था? क्या अंदर अचानक शोर शराबा होने लगा था? जब शोर शराबा हुआ तब मुख्यमंत्री ने क्या किया था?

-कौन-कौन लोग हंगामा कर रहे थे? जब मुख्य सचिव को पीटा गया तब मुख्यमंत्री ने किसी को क्यों नहीं रोका?

-हंगामा कितनी देर तक होता रहा? पुलिस को फोन क्यों नहीं किया?

-जहां मीटिंग हो रही थी वहां सीसीटीवी कैमरा क्यों नहीं था?

-सीसीटीवी कैमरे की मॉनिटरिंग कौन करता था? कैमरे की रिकॉर्डिंग टाइमिंग के अनुसार पीछे क्यों थी? कैमरे खराब होने की जानकारी क्या मुख्यमंत्री को थी? क्या यह सब आपकी प्लांनिग तो नहीं थी?

-मुख्य सचिव का आरोप है कि साजिश के तहत उन्हें बुलाया गया?

Back to top button