कुएं से निकली जहरीली गैस, किसान समेत 2 बेटियों की दर्दनाक मौत

बालाघाट के एक गांव में एक कुएंं से जहरीली गैस के रिसाव से एक किसान और उसकी 2 बेटियों की दर्दनाक मौत हो गई। ये तीनों कुएं में पानी का पम्प लगाने के लिए उतरे थे।

जानकारी के मुताबिक घटना बालाघाट जिले के हटा थाना क्षेत्र अंतर्गत डुंडा सिवनी गांव में हुई। सोमवार दोपहर 12 बजे यहां किसान गणेश राउत (50) कुएं में पानी का पम्प लगाने के लिए उतरे थे। गणेश की मदद के लिए उनकी 2 युवा बेटियां भी उनके साथ कुएं में उतरी। इसी दौरान कुएं से जहरील गैस का रिसाव हुआ और तीनों उसकी चपेट में आ गए।

गणेश राउत किसानी करते थे जबकि उनकी दो बेटियां बबीता 22 और सविता 18 साल की थी। कुएं से जहरीली गैस के रिसाव में आते ही तीनों बेहोश होकर सीधे नीचे पानी में गिर पड़े। दम घुटने के कारण तीनों की मौत हो गई। कुएं से चूंकि गैस का रिसाव काफी देर तक रहा लिहाजा करीब 2 घंटे तक तीनों के शवों को बाहर नहीं निकाला जा सका था।

मेट्रो से नोएडा पहुंचे पीएम मोदी कुछ देर में मोबाइल फैक्ट्री का उद्घाटन

घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। काफी देर बाद तीनों के शवों को बाहर निकाला गया।

 

Back to top button