बीएसएफ जवान पर कार्रवाई से नाराज हुए पीएम मोदी, वापस ली गई सजा

पीएम मोदी के नाम के आगे ‘माननीय’ या ‘श्री’ ना लगाने के आरोप में बीएसएफ के जवान के खिलाफ हुई कार्रवाई पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की है. मामले पर संज्ञान लेते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बीएसएफ के डीजी से बात करते हुए सजा को वापस लेने की बात कही है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कमांडेंट अनूप लाल भगत को भविष्य में ऐसा नहीं करने की सलाह दी है. 

बीएसएफ जवान पर कार्रवाई से नाराज हुए पीएम मोदी, वापस ली गई सजा

बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर हुए नाराज
खबर के मुताबिक 21 फरवरी को अपने रोजाना के शेड्यूल के मुताबिक, सभी जवान महतपुर स्थित बीएसएफ के 15वें बटालियन के हेडक्वार्टर में जीरो परेड करने में लगे हुए थे. परेड खत्म होने के बाद रिपोर्ट देते हुए बीएसएफ जवान संजीव कुमार ने रिपोर्ट देते हुए मोदी कार्यक्रम शब्द का जिक्र किया. बीएसएफ जवान के मोदी के नाम के आगे श्री या माननीय ना लगाने से बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कमांडेंट अनूप लाल भगत गुस्सा हो गए और उन्होंने इसके खिलाफ एक्शन लेने की बात कही थी. बीएसएफ के जवान पर एक्शन लेते हुए शीर्ष अधिकारियों ने उनकी 7 दिन की सैलेरी काट ली थी. 

खुशखबरी: महंगाई भत्ता में 2 फीसदी का इजाफा, सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा

Back to top button