PM मोदी ने गोल्फर अदिति अशोक की सराहना करते हुए कहा- “आपके कौशल और संकल्प को सलाम…”

टोक्यो ओलंपिक: पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गोल्फर अदिति अशोक की सराहना करते हुए कहा कि वह टोक्यो ओलंपिक में एक पदक से चूक गई हैं, लेकिन वह हर भारतीय से आगे निकल गई हैं और एक नया मुकाम हासिल किया है। अदिति अशोक शनिवार को मौसम से प्रभावित फाइनल राउंड में तीन अंडर 68 का कार्ड बनाकर ओलंपिक खेलों की गोल्फ प्रतियोगिता में चौथे स्थान पर रहीं।

अदिति के उत्साही प्रयास की सराहना करते हुए पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा और लिखा- ‘अच्छा खेला @aditigolf! आपने #Tokyo2020 के दौरान जबरदस्त कौशल और संकल्प दिखाया है। एक पदक बहुत कम छूट गया था, लेकिन आप किसी भी भारतीय से कहीं आगे निकल गए हैं और एक निशान को चमका दिया है। आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।”

महिलाओं की गोल्फ स्पर्धा में अतिदि ने चौथा स्थान हासिल किया। वह एक स्थान से पदक जीतने की रेस से बाहर हो चुकीं हैं। शनिवार को मौसम से प्रभावित फाइनल राउंड में तीन अंडर 68 का कार्ड बनाकर चौथा स्थान हासिल किया। 

Back to top button