अभी अभी : पीएम मोदी ने गुजरात, महाराष्ट्र के स्थापना दिवस पर दी बधाई

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात और महाराष्ट्र के स्थापना दिवस पर मंगलवार को बधाई देते हुए दोनों प्रदेश के लोगों की प्रगति, खुशहाली और समृद्धि की कामना की। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि गुजरात दिवस पर शुभकामनाएं।अभी अभी : पीएम मोदी ने गुजरात, महाराष्ट्र के स्थापना दिवस पर दी बधाई

राज्य के लोग अपनी सादगी और उद्यमशीलता की भावना के कारण जाने जाते हैं। गुजरात ने हमारे देश के लिये महत्वपूर्ण योगदान दिया है विशेष तौर पर स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान।

उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि गुजरात, भारत के विकास में इसी प्रकार से गति प्रदान करता रहेगा। महाराष्ट्र दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र के स्थापना दिवस पर प्रदेश के लोगों को बधाई।

मैं महाराष्ट्र की सतत प्रगति, खुशहाली और समृद्धि की कामना करता हूं। उन्होंने कहा कि राज्य नई ऊंचाइयों को छुए और हमारे राष्ट्र की विकास यात्रा में योगदान देना जारी रखे। उल्लेखनीय है कि गुजरात और महाराष्ट्र का स्थापना दिवस एक मई 1960 है।

Back to top button