पीएम मोदी विवादास्पद बयानों को लेकर बिप्लब देब से नाराज, 2 मई को मिलने बुलाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विवादास्पद बयानों को लेकर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब को तलब किया है। उन्हें पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से दिल्ली में दो मई को मिलने का नोटिस दिया गया है। पिछले महीने ही त्रिपुरा का मुख्यमंत्री पद संभालने वाले देब ने पिछले दिनों कई ऐसे बयान दिए हैं, जिनकी व्यापाक आलोचना हुई है। चाहे वो महाभारत काल में इंटरनेट होने का दावा करना हो, या फिर पूर्व मिस वर्ल्ड डायना हेडन पर उनका बयान।

पीएम मोदी विवादास्पद बयानों को लेकर बिप्लब देब से नाराज, 2 मई को मिलने बुलाया

विवादों में बिप्लब के बयान

– इंटरनेट और उपग्रह संचार महाभारत युग में मौजूदगी का दावा

– डायना हेडेन के 1997 में विश्व सुंदरी बनने पर  सवाल उठाना

– मेकैनिकल इंजीनियरों को सिविल सेवा में नहीं जाना चाहिए, बल्कि सिविल इंजीनियरों को जाना चाहिए

– शिक्षित युवाओं को सरकारी नौकरियों के लिए राजनीतिक दलों के चक्कर काटने के बदले पान की दुकान खोलनी चाहिए

– युवाओं को डेयरी में करियर बनाने और गाय पालने के लिए भी कहा है

सरकारी नौकरी के पीछे न भागे युवा

जहानाबाद वायरल वीडियो मामले में दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई: आईजी एनएच खान

सीएम ने बताया कि उन्होंने अपने अफसरों से कहा है कि हर अफसर को कम से कम दस युवाओं के लिए आय के साधन जुटाने होंगे। यह आय गायों, सूअरों या पक्षियों के पोल्ट्री फार्म से भी हो सकती है। आय का साधन ग्रामीण युवाओं के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से भी जुटाया जा सकता है। हमारा लक्ष्य है कि तीन महीने के समय में तीन हजार युवाओं के लिए आय की व्यवस्था की जाए।

उल्लेखनीय है कि भाजपा और उसकी सहयोगी आइपीएफटी ने पिछले महीने 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा में दो-तिहाई बहुमत लाकर इतिहास रच दिया था। इसके साथ ही त्रिपुरा में माकपा के नेतृत्व वाली वामपंथी सरकार 25 साल के बाद सत्ता से दूर हो गई थी।

 
 
Back to top button