जम्मू में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय ने मनाया 62वां स्थापना दिवस

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 जम्मू ने 62वां स्थापना दिवस उत्साह और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ मनाया, जिसमें अतीत का सम्मान और भविष्य निर्माण का संदेश दिया गया।

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 जम्मू ने बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ अपना 62वां स्थापना दिवस मनाया। यह स्थापना दिवस केंद्रीय विद्यालय संगठन के मूल्यों, शैक्षिक उत्कृष्टता और जिम्मेदार नागरिक बनाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। केंद्रीय विद्यालय संगठन की स्थापना 15 दिसंबर 1963 को की गई थी। और यह भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन कार्यरत है।

इस वर्ष के स्थापना दिवस का विषय था ‘अतीत का सम्मान करते हुए भविष्य का निर्माण’। कार्यक्रम की शुरुआत तिलक समारोह से हुई, जिसके बाद बालवाटिका के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने पुष्पगुच्छ प्रस्तुत किया। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 जम्मू के छात्रों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और भारत की विविध सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित किया।

कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 जम्मू के पूर्व छात्र और सेवानिवृत्त केवीएस स्टाफ ने विद्यालय के समय की यादों को साझा किया। इस अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की पीजीटी गणित, सुधा गौतम ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य आकाश गुप्ता ने किया।

Back to top button