PM Cares Fund में 500 करोड़ देगी Reliance, 50 लाख को खाना भी खिलाएगी

Reliance इंडस्ट्री ने 500 करोड़ रुपये पीएम रिलीफ फंड में देने का फैसला किया है. साथ ही रिलायंस इंडस्ट्री की तरफ से महराष्ट्र और गुजरात सरकार को भी 5-5 करोड़ रुपये की मदद की जाएगी.
कपंनी अगले 10 दिनों तक 5 लाख लोगों के लिए खाने का इंतजाम करेगी. कुल 50 लाख लोगों के खाने की व्यवस्था की गई है.

Reliance Industries announces Rs. 500 crores contribution to #PMCARES Fund. In addition to its multi-pronged on-the-ground fight against #COVID19: Reliance Industries
— ANI (@ANI) March 30, 2020

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि भारत कोरोनो वायरस के संकट पर जल्द ही जीत हासिल करेगा.
इस मुश्किल वक्त में रिलायंस इंडस्ट्रीज की पूरी टीम देश के साथ है. हम कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सब कुछ करेंगे.’

Back to top button