PM मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानती वारंट किया जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर (Senior congress Leader Shashi Tharoor) के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के नेता राजीव बब्बर (Rajeev Babbar) की शिकायत पर चल रही कोर्ट कार्रवाई के दौरान मंगलवार को यह जमानती वारंट जारी किया गया है।

पिछले साल शशि थरूर ने पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद नाराज भाजपा नेता राजीव बब्बर ने शशि थरूर के खिलाफ दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर कर कार्रवाई की मांग की थी। बता दें कि शशि थरूर ने यह विवादित टिप्पणी पिछले साल बेंगलुरु लिटरेचर फेस्टवल के दौरान की थी। इसको लेकर देशभर में काफी हल्ला मचा था।

Back to top button