PM मोदी चाहें तो पांच मिनट में गोवा के खनन मुद्दे का समाधान कर सकते हैं: संजय राउत

नई दिल्ली: शिवसेना के सांसद संजय राउत ने बुधवार को कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहें तो वह गोवा के खनन उद्योग के मुद्दे का समाधान ‘पांच मिनट’ में कर सकते हैं. गोवा में खनन पर निर्भर रहनेवाले लोगों का प्रदर्शन दिल्ली के रामलीला मैदान में मंगलवार से चल रहा है. 

सांसद बुधवार को यहां इन लोगों से मुलाकात करने रामलीला पहुंचे और गोवा में लौह अयस्क का खनन रूकने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि यहां तक ब्रिटिश और पुर्तगाली शासकों ने भी कभी लोगों की जीविका के खिलाफ कदम नहीं उठाया. 

गोवा में राजस्व के दो प्रमुख स्रोत हैं. एक पर्यटन और दूसरा खनन. इस साल मार्च में उच्चतम न्यायालय ने 88 खनन पट्टों के नवीनीकरण को रद्द कर दिया था. इसके बाद से राज्य में खनन कार्य ठप पड़ा हुआ है. 

Back to top button