PM मोदी आज करेंगे देवभूमि उत्तराखण्ड का दौरा, देने वाले है ये बड़ी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को हरियाण के कुरुक्षेत्र मेें विभिन्न परियोजनओं का शिलान्यास कर आज उत्तराखंड के दौरे पर जाने वाले हैं, प्रधानमंत्री रुद्रपुर के एफसीआई के सामने मैदान में सहकारिता विभाग की कई परियोजनाओं की आधारशीला रखेंगे यहां पीएम मोदी 3340 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात देंगे इसके साथ ही वे भारतीय जनता पार्टी की विजय शंखनाद रैली को भी संबोधित करने वाले है जिसकी तैयारियों कई दिनों से की जा रही थी.

खबरोंं के अनुसार पीएम मोदी गुरुवार सुबह जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचगे, वे यहां से विमान द्वारा दोपहर 2.50 बजे 31वीं वाहिनी पीएसी, रुद्रपुर में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे इसके बाद कार्यक्रम के तहत दोपहर में रुद्रपुर के जनसभा स्थल पहुंचकर रैली को संबोधित करेंगे, इसके बाद पीएम मोदी सहकारिता विभाग की तकरीबन 3340 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास करने वाले है इस मौके पर बीजेपी के कई बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे

कार्यक्रम के दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, सहकारिता राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. धन सिंह रावत, गवर्नर बेबी रानी मौर्या समेत अन्य मंत्री मौजूद रहेंंगे इस मौके पर भाजपा की विजय शंखनाद महारैली में जनसभा को भी पीएम मोदी संबोधित करेंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के अनुसार विभिन्न पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी गई है, उन्होंने दावा किया है की विजय शंखनाद रैली में एक लाख से अधिक लोग हिस्सा लेने वाले है

इस दौरान आयुक्त कुमाऊं राजीव रौतेला और डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार के निर्देशन में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर फ्लीट की रिहर्सल हुई। मोदी के रुद्रपुर आगमन को लेकर प्रशासन ने दिनभर तैयारियों को अंतिम रूप दिया।पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए बेहद कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं।

Back to top button