PM शरीफ ओबामा से करेंगे भारत-पाकिस्तान शांति मुद्दों की चर्चा: अजीज

nawaz-story_650-2_05_144472719644_650x425_101315023851 (1)पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज ने कहा है कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अगले हफ्ते अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के सामने भारत-पाक के बीच रुकी हुई शांति प्रक्रिया का मुद्दा उठाएंगे.

अमेरिका के दौरे पर जा रहे शरीफ
विदेश मामलों और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर अजीज ने संवाददाताओं को बताया कि पाकिस्तान और भारत के बीच लंबित शांति प्रक्रिया और कई दूसरे मुद्दों पर अमेरिकी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच चर्चा होगी. अमेरिकी राष्ट्रपति के निमंत्रण पर अमेरिका के दौरे पर जा रहे शरीफ 22 अक्टूबर को वाशिंगटन में ओबामा से मुलाकात करेंगे.

अमेरिका के साथ डोजियर साझा करने के संकेत
अजीज ने ‘विध्वंसकारी’ गतिविधियों में भारत की कथित संलिप्तता से जुड़े डोजियर अमेरिका के साथ साझा करने के संकेत भी दिए. उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की-मून के साथ साझा किए गए दस्तावेज ‘अन्य मित्र देशों’ के साथ भी साझा किए जाएंगे.

आतंकियों का समर्थन करने का आरोप
रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) समेत भारत के कई सरकारी प्रतिष्ठानों पर अजीज ने पाकिस्तान को अस्थिर करने के लिए आतंकियों का समर्थन करने का आरोप लगाया. भारत हमेशा से पाकिस्तान के इन आरोपों को खारिज करता आया है. अजीज ने भी नई दिल्ली के इस दावे को खारिज कर दिया कि पाकिस्तान भारत में सरकार से इतर तत्वों को समर्थन दे रहा है.

भारत जाने वाले लोगों की वीजा बढ़ाने की मांग
सीमाई झड़पों के बारे में बात करते हुए अजीज ने कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच बढ़ता तनाव विश्व शांति के लिए खतरा है. समझौता एक्सप्रेस को रोके जाने के बारे में अजीज ने कहा कि पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायोग से कहा है कि वह उन लोगों के वीजा की अवधि बढ़ाए, जो इस ट्रेन के जरिए भारत जाने वाले थे. भारतीय क्षेत्र में किसानों के विरोध प्रदर्शन के कारण ट्रेन सेवा बृहस्पतिवार से निलंबित है.

 

Back to top button