7 महीने में 9 रुपये महंगा होने के बाद सस्ता होने लगा पेट्रोल, ये रही बड़ी वजह

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच एक राहत भरी खबर आई है। लगातार 7 महीने कीमतों में 9 रुपये की बढ़ोतरी होने के बाद अब देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट शुरू हो गई है। 

7 महीने में 9 रुपये महंगा होने के बाद सस्ता होने लगा पेट्रोल, ये रही बड़ी वजहसोमवार से शुरू हुई कटौती
पेट्रोल और डीजल के रेट में सोमवार से कटौती होना शुरू हो गई है। हालांकि जो कटौती फिलहाल की गई है वो नाकाफी है, लेकिन उम्मीद है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम और गिरेंगे। 

21 पैसे गिरे पेट्रोल के दाम

पेट्रोल की कीमतों में 21 पैसे और डीजल में 28 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है। इस कटौती के बाद देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल का भाव 73.01 रुपये, कोलकाता में 75.70, मुंबई में 80.87 और चेन्नई में 75.73 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया है। वहीं डीजल की बात करें तो सोमवार को दिल्ली में इसका भाव 63.62, कोलकाता में 66.29, मुंबई में 67.75 और चेन्नई में 67.09 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया है।

एक हफ्ते में दिखा असर

6 फरवरी को जहां एक लीटर डीजल 68.39 के स्तर पर था वहीं 12 फरवरी को  इसकी कीमत 67.75 रुपये प्रति लीटर पर हो गई है। वहीं 6 फरवरी को मुंबई में जहां एक लीटर पेट्रोल 81.24 रुपये का मिल रहा था, वो 12 फरवरी को गिरकर 80.87 पर आ गया है।

कच्चे तेल में 10 फीसदी की कटौती
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में जो कटौती दिखी है, उसमें बड़ी वजह कच्चे तेल का दाम गिरना है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में 9-10 प्रतिशत की भारी गिरावट आई है, जिसका असर भारत में देखने को मिला है। हालांकि रुपये के कमजोर होने से कीमतें बढ़ने की उम्मीद है। अगर रुपया मजबूत होता है तो तेल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल-डीजल के दाम और घटा सकती हैं। 

 
 
Back to top button