तलाक लेने के लिए राजी हुए पीटर और इंद्राणी मुखर्जी, होगा देश-विदेश की संपत्ति का बंटवारा

मुंबई: पूर्व मीडिया व्यवसायी पीटर मुखर्जी अपनी पत्नी इंद्राणी को तलाक देने के लिए राजी हो गए हैं. इंद्राणी शीना बोरा हत्या मामले में मुख्य आरोपी हैं. हत्या मामले में इंद्राणी की वकील ने मुंबई में अदालत के बाहर बताया कि तलाक की प्रक्रिया में कुछ समय लगेगा क्योंकि दोनों जेल में हैं.तलाक लेने के लिए राजी हुए पीटर और इंद्राणी मुखर्जी, होगा देश-विदेश की संपत्ति का बंटवारा

उन्होंने कहा, ‘‘हमें पीटर के वकील से डाक के माध्यम से जवाब मिला है और परस्पर सहमति से वे तलाक देने के लिए राजी हो गए हैं.’’ पीटर मुखर्जी के एक वकील ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा कि इंद्राणी के नोटिस पर जवाब भेज दिया गया है और तलाक की शर्तों पर हम काम कर रहे हैं.’’

पीटर से 16 साल छोटी इंद्राणी ने तलाक के लिए एक महीने पहले नोटिस भेजा था. इंद्राणी ने अपने और पीटर की 16 साल तक चली शादी को तोड़ने के लिए नोटिस भेजा था. बता दें कि इंद्राणी पीटर की दूसरी पत्नी हैं तो पीटर इंद्राणी के तीसरे पति हैं.

इन दोनों के तलाक के साथ ही संपत्ति का भी बंटवारा होगा, घरेलू और विदेशी बैंकों में जमा रुपयों के अलावा स्पेन और लंदन में भी प्रॉपर्टी का बंटवारा होगा. इंद्राणी ने पीटर को तलाक का नोटिस भेजते हुए अपनी शादी को टूटी हुई शादी बताया था. इंद्राणी मुखर्जी और पीटर मुखर्जी दोनों शीना बोरा मर्डर मामले में इस समय केस का सामना कर रहे हैं. इंद्राणी की 24 साल की बेटी शीना की अप्रैल 2012 में हत्या हुई थी.

Back to top button