PERFUME ला सकता है आपके लिए GOOD LUCK बन सकते हैं सभी बिगड़े काम

महिलाओं के सोलह श्रृंगारों में खुशबू भी एक है। चंदन, गुलाब, केवड़ा, चमेली, कपूर, घास, लकड़ी, मृग आदि की सुगंध का प्रयोग प्राचीन काल से ही महिलाएं और पुरुष खुद को महकाने के लिए कर रहे हैं इसलिए कुछ लोग अपने रिश्ते को प्यार से खत्म करने के लिए भी परफ्यूम का सहारा लेते हैं। वहीं कुछ लोग अपने प्यार भरे रिश्ते को महकाने के लिए भी परफ्यूम को ही अजमाते हैं। परफ्यूम आपकी पसंद के साथ ही आपके व्यक्तित्व की ओर भी लोगों का ध्यान आकर्षित करता है।PERFUME ला सकता है आपके लिए GOOD LUCK बन सकते हैं सभी बिगड़े काम
अगर आप किस्मत का साथ चाहते हैं या अपनी किस्मत बदलना चाहते हैं तो  ज्योतिष शास्त्र के रचयिता महागुरू गणेश जी को अर्पित करें अपनी राशि के अनुसार परफ्यूम की महक भरा रूमाल सदा आपका लक रहेगा साथ बनेंगे सभी बिगड़े काम
मेष: नारंगी रूमाल में मस्क का परफ्यूम लगाकर गणेश जी को अर्पित करके रूमाल अपने पास रख लें।
वृषभ: गुलाबी रूमाल में गुलाब का परफ्यूम लगाकर गणेश जी को अर्पित करके रूमाल अपने पास रख लें।
मिथुन: हरे रंग के रूमाल में खसखस का परफ्यूम लगाकर गणेश जी को अर्पित करके रूमाल अपने पास रख लें।
कर्क:  सफेद रूमाल में चमेली का परफ्यूम लगाकर गणेश जी को अर्पित करके रूमाल अपने पास रख लें।
सिंह:  लाल रंग के रूमाल में मोगरे का परफ्यूम लगाकर गणेश जी को अर्पित करके रूमाल अपने पास रख लें।
कन्या:  हरे रूमाल पर लेवेंडर का परफ्यूम लगाकर गणेश जी को अर्पित करके रूमाल अपने पास रख लें।
तुला: सफेद रूमाल में चंदन का परफ्यूम लगाकर गणेश जी को अर्पित करके रूमाल अपने पास रख लें।
वृश्चिक:  मरून रूमाल में चमेली का परफ्यूम लगाकर गणेश जी को अर्पित करके रूमाल अपने पास रख लें।
धनु: पीला रूमाल चंदन का परफ्यूम लगाकर गणेश जी को अर्पित करके रूमाल अपने पास रख लें।
मकर: नीले रूमाल में मस्क का परफ्यूम लगाकर गणेश जी को अर्पित करके रूमाल अपने पास रख लें।
कुम्भ: काले रूमाल पर गुलाब  का परफ्यूम लगाकर गणेश जी को अर्पित करके रूमाल अपने पास रख लें।

मीन:  पीले रूमाल पर चंदन का परफ्यूम लगाकर गणेश जी को अर्पित करके रूमाल अपने पास रख लें।

Back to top button