इस देश के लोग भूख मिटाने के लिए खाते हैं मिट्टी की रोटियां: देखें वायरल विडियो

दुनिया में सैकड़ों ऐसे लोग हैं, जो भुखमरी के कारण रोज मर रहे हैं. इन लोगों को दो वक्त का खाना भी नसीब नहीं हो रहा. कैरेबियन आईलैंडहैती भी ऐसा ही एक देश है, जहां हालात इतने बदतर हैं कि लोगों को खाने के लिए कुछ भी नहीं मिल पा रहा. मजबूरन लोग कीचड़ की रोटी खा रहे हैं.इस देश के लोग भूख मिटाने के लिए खाते हैं मिट्टी की रोटियां: देखें वायरल विडियो

हैती की गरीबी को लेकर एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्विटर हैंडल पर ये वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दिख रहा है कि वहां के लोग मिट्टी में नकम और पानी मिलाकर रोटी की लोई तैयार कर रहे हैं. इसके बाद वह इस कीचड़ की रोटी को धूप में सूखने के लिए रख देते हैं. फिर इसे नमक के साथ खा रहे हैं.

बता दें हैती वही देश है, जहां से कोलंबस को एशिया और भारत की खोज के सुराग मिले थे.वीरेंद्र सहवाग ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लोगों से इमोशनल अपील भी की है. उन्होंने लिखा, ‘गरीबी! हैती में मिट्टी में नमक मिलाकर रोटियां बनाई जाती है. जिसे वहां के लोग खा रहे है. प्लीज… प्लीज खाने को बर्बाद न करें.’

बता दें कि ये दुनिया के उन देशों में शुमार है, जहां मुर्गों की लड़ाई सबसे मशहूर है. यहां जंगल काफी कम हैं. खेती की तकनीक सबसे खराब है.संयुक्त राष्ट्र (यूएन) एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये देश हमेशा भूमाफियाओं के साये में रहता है. यहां करीब 60.7% आबादी निरक्षर हैं.

देखें वायरल विडियो:-

Back to top button