मांझी ने नीतीश पर कसा तंज, कहा- लोगों के पास रहने को घर नहीं, बनवा रहे सभ्‍यता द्वार

पटना। हिन्‍दुस्‍तानी अवाम मोर्चा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि जिस राज्‍य में गरीबी, अशिक्षा और भूखमरी जैसी समस्‍याएं हैं, वहां इनके निदान की जगह सभ्‍यता द्वार का निर्माण किया जा रहा है।मांझी ने नीतीश पर कसा तंज, कहा- लोगों के पास रहने को घर नहीं, बनवा रहे सभ्‍यता द्वार

मांझी ने संवाददाता सम्‍मेलन में कहा कि बिहार में लाखों लोग भूमिहीन हैं। छात्रों के लिए स्‍कूल नहीं है। जहां स्‍कूल है, उसके अपने भवन नहीं है। पेड़ के नीचे पढ़ाई होती है। लोग गरीबी में जी रहे हैं। भूखमरी का शिकार हो रहे हैं। आखिर ऐसे में सभ्‍यता द्वार किस काम है?

मांझी ने सीएम नीतीश पर कटाक्ष किया कि अब केवल एक ताजमहल की कमी रह गई है। सीएम नीतीश ताजमहल भी बनवा दें। पूर्व मुख्‍यमंत्री ने नीतीश कुमार के उपर भेदभाव का भी आरोप लगाया। कहा कि सीएम केवल पटना और नालंदा के विकास पर ध्‍यान केंद्रित किये हुए हैं। अन्‍य जिलों की उपेक्षा की जा रही है।

Back to top button