माँ-बाप को भारी पड़ा बच्चे का ये नाम, कोर्ट ने तुरंत दी नाम बदलने की हिदायत

ये दुनिया अजीब है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में एक अनोखा मामला देखने मिला। जिसने पूरी दुनिया से सुर्खियां बटोरी हैं। वैसे यह मामला इतना बड़ा नहीं पर मीडिया ने इसे उछालकर बड़ा बना दिया। दरअसल इटली के एक कपल को अपने बच्ची का नाम रखना मुसीबत भरा बन गया। यह मामला सीधा कोर्ट में जा पंहुचा और कोर्ट ने भी कपल को बच्ची का नाम बदलने की हिदायत दी।
ये है पूरा मामला:
इटली के एक माता-पिता ने अपनी 18 महीने की बेटी का नामकरण किया और उसका नाम ‘ब्लू’ रख दिया। इस पर कोर्ट को आपत्ति हुई और उन्होंने बच्ची के पैरेंट के नाम  एक नोटिस जारी करते हुए चेतावनी दी कि अगर अपने बच्ची का नाम नहीं बदला तो हमें मजबूरन बच्ची का नाम बदलना पड़ेगा। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा है कि इस नाम को लडक़ी के बर्थ सर्टिफिकेट और पासपोर्ट से बी बदला जाना चाहिए।

इस शख्स के बारे में जानकर दंग रह जाएंगे आप भी

क्या था इसका कारण:
इटली में साल 2000 में एक ऐसा कानून बनाया था। जिसके मुताबिक बच्चों का नाम उनके लिंग के मुताबिक होना चाहिए और इस केस में बच्ची का नाम उसके लिंग से मेल नहीं खाता है। जानकारी के मुताबिक दम्पति ने कोर्ट के अगेंस्ट केस लड़ने का फैसला लिया है।
Back to top button