पाकिस्तानी कप्तान सरफराज को चोट लगाने के कारण ले जाना पड़ा अस्पताल….

पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान हेलमेट पर गेंद लगी थी। जिसके बाद उन्हें शुक्रवार सुबह उठने के बाद सिरदर्द की शिकायत हुई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। बताते चले कि चौथे दिन वे मैदान पर विकेटकीपिंग करने नहीं उतरे।पाकिस्तानी कप्तान सरफराज को चोट लगाने के कारण ले जाना पड़ा अस्पताल....

सरफराज अहमद की गैर मौजूदगी में मोहम्मद रिजवान ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली। वहीं टीम की कमान अशद शफीक ने संभाली। घटना उस वक्त घटी जब गुरुवार को पाकिस्तान की दूसरी पारी में सरफराज को पीटर सिडल ने बाउंसर मारा था।

32 रन पर खेल रहे सरफराज को लगनी वाली गेंद इतनी जोरदार थी कि एक बाहर जाने के बाद वे वापस नहीं लौटे और 123 गेंद खेलकर 81 रन बनाए। इससे पहले उस्मान ख्वाजा को घुटने में दर्द की शिकायत हुई। ऐसे में उनके घुटने की सर्जरी होने के भी अनुमान लगाए जा रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया टीम के गेंदबाज पीटर सिडल ने कहा कि कई खिलाड़ियों को ख्वाजा की चोट की जानकारी नहीं थी। उन्हें इसका एहसास तब हुआ, जब ख्वाजा तीसरे दिन की शुरुआत में मैदान पर टीम के साथ मौजूद नहीं हुए।

Back to top button