पाकिस्तान में चार सितंबर को होगा राष्ट्रपति पद का चुनाव

पाकिस्तान में चार सितम्बर को राष्ट्रपति पद का चुनाव कराया जाएगा. राष्ट्रपति ममनून हुसैन का पांच साल का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. चुनाव आयोग ने गुरुवार को यह घोषणा की. संसद और चार प्रांतीय असेंबलियों के सदस्य अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान के राष्ट्रपति को चुनते हैं.पाकिस्तान में चार सितंबर को होगा राष्ट्रपति पद का चुनाव

पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) ने चुनाव कार्यक्रम जारी करते हुए बताया,‘‘राष्ट्रपति चुनाव 04 सितम्बर को कराया जाएगा.’’ इसमें कहा गया है कि उम्मीदवार 27 अगस्त तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची 30 अगस्त को जारी की जाएगी. मतदान संघीय संसद और प्रांतीय असेंबलियों की इमारतों में कराया जाएगा. हुसैन सितम्बर 2013 में राष्ट्रपति चुने गए थे. वह पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के नेतृत्व वाली पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के उम्मीदवार थे.

Back to top button