सीमा पर सीजफायर उल्लंघन में पाकिस्तान ने तोड़ा पिछले 7 साल का रिकॉर्ड

जम्मू-कश्मीर में सीमा पर संघर्ष विराम तोड़ने के मामले में पाकिस्तान ने पिछले सात वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पाकिस्तान ने इस साल जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) और नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास 720 से अधिक बार संघर्ष विराम तोड़ा है। पाकिस्तान की ओर से की गई यह कायराना करतूत पिछले सात वर्षों में सबसे अधिक है।
सीमा पर सीजफायर उल्लंघन में पाकिस्तान ने तोड़ा पिछले 7 साल का रिकॉर्डकेंद्रीय गृह मंत्रालय के आंकड़ों के हवाले से एक अधिकारी ने बताया कि पाक सुरक्षा बलों ने इस साल अक्तूबर तक आईबी और एलओसी के पास 724 बार संघर्ष विराम तोड़ा है। हालांकि पिछले साल 2016 में पाक द्वारा संघर्ष विराम तोड़ने के 449 मामले ही सामने आए थे।

वर्ष 2015 में संघर्ष विराम उल्लंघन की 405 घटनाएं, साल 2013 में 347, साल 2012 में 114, साल 2011 में 62 और साल 2010 में 62 घटनाएं सामने आई थीं। अधिकारी ने बताया कि इस साल जनवरी से अक्तूबर तक सीमा पार से हुई गोलीबारी में कम से कम 12 नागरिक और सुरक्षा में लगे 17 जवान शहीद हो चुके हैं।

हालांकि, इसी दौरान कुल 79 स्थानीय नागरिक और 67 सुरक्षा कर्मी घायल भी हुए हैं। गृह मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2016 में संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं में 13 नागरिक और 13 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे।

इसी दौरान 83 स्थानीय नागरिक एवं 99 सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए थे। बता दें कि आईबी, एलओसी और जम्मू-कश्मीर में वास्तविक जमीनी स्थिति रेखा (एजीपीएल) के पास भारत व पाक के बीच युद्धविराम नवंबर 2003 में प्रभाव में आया था।

 
Back to top button