डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ पाकिस्तान की संसद ने पारित किया निंदा प्रस्ताव

यह खबर हैरान करने वाली जरूर है लेकिन सच है कि अब तक अमेरिका के पिछलग्गू बने पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली ने सर्वसम्मति से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के देश के खिलाफ शत्रुतापूर्ण और धमकी भरे बयानों की आलोचना करते हुए एक निंदा प्रस्ताव पारित कर जनरल जॉन निकोलसन के हाल के बयान को भी खारिज कर दिया.Pakistan against Donald Trump

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली में पारित इस प्रस्ताव में कहा गया है कि अफगानिस्तान और दक्षिण एशिया पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अपने बयान में निशाना बनाए जाने को भी खारिज कर दिया . नेशनल एसेंबली ने अफगानिस्तान में नाटो के कमांडर जनरल निकोलसन के बयान को भी खारिज कर दिया जिसमे कहा गया कि क्वेटा और पेशावर में तालिबान शूरा मौजूद हैं.

इसे भी पढ़े: सऊदी अरब में उत्तर प्रदेश के हज यात्रियों ने लहराया तिरंगा

बता दें कि जनरल जॉन निकोलसन ने हाल ही में बयान दिया था कि जिसमें उन्होंने अफगानिस्तान तालिबान के नेताओं के पाकिस्तान में मौजूदगी की बात कही गई थी. बता दें कि ट्रंप ने अफगानिस्तान एवं दक्षिण एशिया नीति की घोषणा के समय अपने पहले संबोधन में आतंकी गुटों के समर्थन के लिए पाकिस्तान की आलोचना करते हुए पाकिस्तान सरकार को ऐसा जारी रहने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी. इस बात से खफा होकर पाकिस्तान ने ट्रम्प के खिलाफ यह निंदा प्रस्ताव पारित किया .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button