Oppo Realme 2 Vs Oppo Realme 1: जानिए इनमे से कौन रहेगा सबसे बेहतर

Oppo Realme 2 भारत में लॉन्च हो चुका है। कंपनी ने इसे दो वेरियंट में पेश किया है। Oppo Realme 2 की भारत में कीमत 8,990 रुपये से शुरू होती है। Oppo Realme 2 स्मार्टफोन Oppo Realme 1 का सक्सेसर है। ऐसे में जानता हैं कि Oppo Realme 2 में Oppo Realme 1 के मुकाबले क्या है खास और नया।

Oppo Realme 1 में 6 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2160 पिक्सल है। फोन का अस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 78.9 फीसदी है। वहीं, इसका डायमेंशन 156.5 x 75.2 x 7.8 मिलिमीटर है। फोन का वजन 155 ग्राम है।

Oppo Realme 2 में 6.2 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720×1520 पिक्सल है और अस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 81.2 फीसदी है। इसकी स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आती है। वहीं, इसका डायमेंशन 156.2 x 75.6 x 8.2 मिलिमीटर है। फोन का वजन 168 ग्राम है।

Oppo Realme 2 की स्क्रीन साइज और अस्पेक्ट रेशियो दोनों ही Oppo Realme 1 से बेहतर है। हालांकि स्क्रीन रेजोल्यूशन और वजन के हिसाब से Oppo Realme 1 आपको पसंद आ सकता है। Oppo Realme 2 में आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन मिलती है, जो Oppo Realme 1 में नहीं दी गई है। इस सेगमेंट में Oppo Realme 2 विजेता है।

परफॉर्मेस

Oppo Realme 1 का प्रोसेसर ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6771 Helio P60 पर काम करता है। वहीं, इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड ओरियो 8.1 पर चलता है। फोन 3GB/4GB/6GB रैम और 32GB/64GB/128GB स्टोरेज के तीन वेरियंट में उपलब्ध है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Oppo Realme 2 का प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 पर काम करता है। वहीं, इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड ओरियो 8.1 पर चलता है। फोन को 3GB/4GB रैम और 32GB/64GB स्टोरेज के दो वेरियंट में पेश किया गया है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Oppo Realme 2 का प्रोसेसर ज्यादा पावरफुल है। हालांकि Oppo Realme 1 में 6GB रैम का भी विकल्प मिलता है।

कैमरा

Oppo Realme 1 में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Oppo Realme 2 में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।

Oppo Realme 2 में आपको ड्यूल रियर कैमरा मिलता है जिससे ज्यादा स्टेबल फोटो मिलती है। अगर फोटोग्राफी आपकी पहली पसंद है, तो Oppo Realme 2 आपकी पहली पसंद बन सकता है।

बैटरी

Oppo Realme 1 में 3410 एमएएच की बैटरी है। वहीं, Oppo Realme 2 में 4230 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है।

अगर आप ज्यादा देर तक फोन का इस्तेमाल करते हैं या फिर इस पर हाई ग्राफिक्स गेम खेलते हैं तो Oppo Realme 2 आपके लिए बेस्ट च्वाइस है।

कीमत

Oppo Realme 1 के 3GB रैम+32GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 8,990 रुपये है। वहीं, 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,990 रुपये है। जबकि, 6GB रैम+128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 13,990 रुपये है।

Oppo Realme 2 के 3GB रैम+32GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 8,990 रुपये है। वहीं, 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,990 रुपये है।

Back to top button