ओप्पो का पिछले साल दिसंबर में भारत में अपना नया स्मार्टफोन Oppo R17 Pro लॉन्च किया था। इससे पहले ओप्पो आर17 प्रो को अगस्त में चीन में पेश किया गया था। वहीं ओप्पो आर17 प्रो की कीमत में अब 6,000 रुपये की कटौती हुई है। ओप्पो आर17 प्रो की खासियतों की बात करें तो इसमें ओप्पो का सुपर VOOC फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। ओप्पो आर17 प्रो की बैटरी को लेकर दावा किया है कि 10 मिनट की चार्जिंग में 40 फीसदी चार्ज हो जाएगी।
Oppo R17 Pro की स्पेसिफिकेशन
फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड ओरियो 8.1 आधारित कलर OS 5.2 है। इसके अलावा फोन में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन है। ओप्पो आर17 प्रो में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम व 128 जीबी की स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
Oppo R17 Pro का कैमरा
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा है जिसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/1.5 से f/2.4 है, वहीं दूसरा कैमरा 20 मेगापिक्सल का f/2.6 अपर्चर वाला है। तीसर कैमरा TOF 3D स्टेरियो है। फ्रंट कैमरा 25 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.0 है। कैमरे के साथ एआई ब्यूटी मोड भी मिलेगा। ओप्पो R17 Pro में 4जी VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग और 3700mAh की बैटरी है जो सुपर VOOC फ्लैश चार्जिंग मिलेगी। फोन के साथ 50 वॉट का चार्जर मिलेगा जो बैटरी को 10 मिनट में 40 फीसदी तक चार्ज करेगा।
Oppo R17 Pro की कीमत
भारत में Oppo R17 Pro के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 45,990 रुपये थी जो अब 39,990 रुपये हो गई है और यह फोन एमराल्ड ग्रीन और रेडिएंट मिस्ट कलर वेरियंट में मिलेगा। फोन को पेटीएम मॉल, अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल, क्रोम और एयरटेल जैसे स्टोर के अलावा ऑफलाइन स्टोरे से भी खरीदा जा सकता है।