OPPO F3 स्मार्टफोन भारत में होगा 4 मई को लॉन्च, जाने इसकी खुबियां

6 मई को भारत में चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो अपना ‘सेल्फी एक्सपर्ट’ हैंडसेट ओप्पो एफ3 को लॉन्च करने जा रही है. ओप्पो रिर्पोट के अनुसार, इस   नए स्मार्टफोन ओप्पो एफ3 के बारे में अभी कुछ ज्यादा जानकारी  नहीं मिल सकी है. लेकिन कंपनी ने यह साफ कर दिया है कि इस नए स्मार्टफोन में दो सेल्फी कैमरे होंगे. एक सेंसर खुद की सेल्फी खींचने के लिए है और दूसरा वाइड एंगल कैमरा है जो ग्रुप सेल्फी के लिए बना हुआ मिलेगा 

स्मार्टफोन की तरह अब क्रेडिट कार्ड में भी होगा फिंगरप्रिंट स्कैनर

OPPO F3 स्मार्टफोन भारत में होगा 4 मई को लॉन्च, जाने इसकी खुबियां कंपनी रिपोर्ट कंपनी के मुताबिक- ओप्पो एफ3 में दमदार परफॉर्मेंस वाले हार्डवेयर को शामिल है. इसका सेल्फी कैमरा एफ3 ग्रुप सेल्फी के लिए बना है और इसके ब्यूटीफाई फंक्शन से ग्रुप सेल्फी और बेहतर हो जाएगा. 

अब जियो का नया ऐलान, इन यूजर्स को मिलेगा 168 जीबी डाटा फ्री

इस फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल 1/3.1 इंच सेंसर जबकि दूसरा 8 मेगापिक्सल सेंसर है. पहले सेंसर में 76.4 डिग्री वाइड-एंगल लेंस जबकि दूसरे सेंसर में 120 डिग्री वाइड-एंगल लेंस है.  इनसे 105 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू ग्रुप सेल्फी ली जा सकती है. यूज़र अपनी जरूरत के मुताबिक लेंस का चुनाव कर सकते हैं 

Back to top button