भारत में लॉन्च हुआ Oppo A54, जानें कीमत और फीचर्स…

चीनी स्मार्टफोन मेकर Oppo ने भारत में Oppo A54 लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 13,490 रुपये से शुरू है. इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है.

Oppo A54 को तीन वेरिएंट्स के साथ पेश किया गया है. बेस वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 64 GB की स्टोरेज है. दूसरे 4GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज है. इसकी कीमत 14,490 रुपये है. टॉप मॉडल में 6GB रैम दिया गया है और इसकी कीमत 15,990 रुपये है.

Oppo A54 को ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर वेरिएंट्स में बेचा जाएगा. इसे फ्लिपकार्ट से 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है. इसके अलावा और भी ऑफर्स दिए जाएंगे.

Oppo A54 में MediaTek Helio P53 प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन की डिस्प्ले 6.51 इंच की है और ये एचडी प्लस है. फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. कंपनी के मुताबिक ये फोन IPX4 रेटिंग वाला है.

Oppo A54 में ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है. 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. फोन की बैटरी 5,000mAh की है और इसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.

Oppo A54 में ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है. 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. फोन की बैटरी 5,000mAh की है और इसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.

Back to top button