तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 127 अंक ऊपर

बुधवार के कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। प्रमुक सूचकांक सेंसेक्स 142 अंकों की तेजी के साथ खुला और खबर लिखे जाने तक 35819 के स्तर पर कारोबार कर रहा था वहीं निफ्टी 44.65 अंकों की बढ़त के साथ खुला और 10875 पर कारोबार करता नजर आया। बाजार में इस तेजी का मुख्य कारण टीसीएस और सनफार्मा के शेयरों में आई बढ़त है।

आईटी क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज) ने शेयरों के बायबैक की घोषणा की है वहीं फार्मा कंपनी सन फार्मास्यूटिकल्स के शेयरों में तेजी की वजह कंपनी के हलोल प्लांट को मिला क्लीयरेंस है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.47 फीसद और स्मॉलकैप में 0.43 फीसद की बढ़त है।

वैश्विक बाजार का हाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के चलते एशियाई बाजार में मिले जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं। जापान का निक्केई 0.25 फीसद की बढ़त के साथ 22934 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.74 फीसद की गिरावट के साथ 3057 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.65 फीसद की गिरावट के साथ 30905 के स्तर पर और तायवान का कोस्पी 0.05 फीसद की गिरावट के साथ 2468 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं, अमेरिकी बाजार भी बीते सत्र मिले जुले संकेतों के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.01 फीसद की गिरावट के साथ 25320 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.17 फीसद की बढ़त के साथ 2786 के स्तर पर और नैस्डैक 0.57 फीसद की बढ़त के साथ 7703 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

नौकरीपेशा के लिए बड़ी खुशखबरी, EPS सदस्य अब पा सकेंगे बढ़ी हुई पेंशन

 

फार्मा शेयर्स में खरीदारी

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो फाइनेंशियल सर्विस को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी फार्मा शेयर्स में हो रही है। बैंक (0.10 फीसद), ऑटो (0.29 फीसद), एफएमसीजी (0.01 फीसद), आईटी (0.92 फीसद), मेटल (0.12 फीसद) और रियल्टी (0.21 फीसद) की बढ़त है।

सनफार्मा और टीसीएस टॉप गेनर्स

निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 34 हरे निशान में और 16 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी सनफार्मा (2.93 फीसद), ल्यूपिन (1.93 फीसद), टीसीएस (1.59 फीसद), सिप्ला (1.30 फीसद) और टाइटन (1.28 फीसद) के शेयर्स में है। वहीं, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, भारती एयरटेल, जील, हिंदुस्तान युनिलिवर और वेदांता लिमिटेड के शेयर्स में गिरावट है।

Back to top button