शेयर बाजार में सपाट शुरुआत, 18 महीने की बड़ी गिरावट के साथ खुला रुपया

बुधवार को शेयर बाजार में सपाट शुरुआत देखने को मिली। वहीं रुपया 18 महीने की सबसे बड़ी कमजोरी के बाद खुला। वहीं तेल कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 5 अंक गिरकर 35,485 के स्तर पर और निफ्टी 15 अंक यानि 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 10,754 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शेयर बाजार में सपाट शुरुआत, 18 महीने की बड़ी गिरावट के साथ खुला रुपया

तेल, बैंकिंग शेयरों में दिखी बड़ी गिरावट
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में बीपीसीएल, आईओसी, एचपीसीएल, एनटीपीसी, ओएनजीसी, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक 3.6-0.8 फीसदी तक गिरे हैं। मिडकैप शेयरों में अदानी एंटरप्राइजेज, यूनाइटेड ब्रुअरीज, एमएंडएम फाइनेंशियल और यूनियन बैंक 2-1.2 फीसदी तक लुढ़के हैं। 

68 के पार हुआ रुपया
डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे टूटकर 68.43 के स्तर पर खुला है। मंगलवार को भी रुपये में कमजोरी आई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे कमजोर होकर 68.25 के स्तर पर बंद हुआ था।

Back to top button