लखनऊ से आ रही जनरथ एसी बस के पहिए के नट खुले, ऐसे टला हादसा

कानपुर : रक्षाबंधन पर बहनों को लेकर लखनऊ से कानपुर आ रही एक एसी जनरथ बस के पहिए के सारे नट रास्ते में खुल गये, चालक की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। इसकी जानकारी होते ही यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल बन गया और उन्होंने क्षेत्रीय प्रबंधक को जानकारी दी। चालक किसी तरह बस को अड्डे तक लाया और फिर बस को डिपो ले जाया गया। अधिकारियों के आदेश पर बस को दो घंटे में फिट कराकर दोबारा बस अड्डे पर भेज दिया गया।

रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री ने महिलाओं के फ्री यात्रा की घोषणा की थी, इसके चलते रविवार को झकरकटी बस अड्डे पर यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। विकास नगर डिपो की जनरथ बस रविवार दोपहर एक बजे शहीद मेजर सलमान खान अंतरराज्यीय झकरकटी बस अड्डा पहुंची तो तुरंत फुल हो गई लेकिन चालक ने बस को फिर लखनऊ ले जाने से मना कर दिया। यात्रियों ने पास में खड़े क्षेत्रीय प्रबंधक अतुल जैन से शिकायत की तो उन्होंने चालक, परिचालक को बुलाकर दुबारा नहीं जाने का कारण पूछा तो पता चला कि बस के पिछले पहिए के चारों नट खुले हैं। इतना सुनते ही क्षेत्रीय प्रबंधक के होश उड़ गये। उन्होंने चालक के बस का परीक्षण कराया और नट खुले देखकर जानकारी की। इसके बाद उन्होंने विकास नगर डिपो के एआरएम से बात की और बस को ठीक करके एक घंटे में तुरंत फिर भेजने के निर्देश दिये। डिपो में बस में नट आदि लगाने के साथ अन्य परीक्षण भी किया गया। दो घंटे बाद डिपो से बस फिर दोपहर 3 बजे झकरकटी बस अड्डे पहुंची और सवारियां लेकर लखनऊ को रवाना हो गई।

Back to top button