लोकसभा चुनाव के लिए 16 लाख की जगह मिली केवल 5.88 लाख वीवीपैट

अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनावों के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग (ईसी) ने सरकार से भारी संख्या में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) और पेपर ट्रेल मशीनों (वीवीपैट) की मांग की है। 

चुनाव आयोग ने बुधवार को बताया कि 2019 लोकसभा चुनाव कराने के लिए इस साल के अंत तक करीब 23.25 लाख ईवीएम और 16.15 लाख वीवीपैट की जरूरत पड़ेगी। चिंता की बात ये है कि इस समय तक आयोग को मात्र 5.88 लाख वीवीपैट ही मिली हैं। 

हालांकि ईसी ने अपने बयान में कहा कि शेष बची 10.27 लाख वीवीपैट मशीनों को नवंबर तक बनाकर सभी राज्यों को सप्लाई कर दिया जाएगा, जबकि 23.25 लाख ईवीएम मशीनें (13.95 लाख बैलेट यूनिट और 9.3 लाख कंट्रोल यूनिट) के भी 30 सितंबर तक मिल जाने की संभावना है। 

ईसी ने अपने बयान में वीवीपैट मशीनों के मिलने में देरी के लिए तकनीकी जांच को कारण बताया है। 

दरअसल ईसी की तरफ से नियुक्त तकनीकी विशेषज्ञों की कमेटी वीवीपैट मशीनों के शुरुआती बैच का एनालसिस करते हुए उस खामी का पता लगाने का प्रयास कर रही है, जिसके कारण तकनीकी स्थिरीकरण की समस्या पैदा हुई थी। साथ ही इसे डिजाइन को भी उन्नत करने का प्रयास किया जा रहा है।

Back to top button