OnePlus Nord CE 5 का डिजाइन आया सामने, सस्ते में iPhone 16 जैसा मिलेगा लुक?

वनप्लस जल्द ही अपने फैंस के लिए एक और नया फोन ला रहा है जिसे मिड-रेंज सेगमेंट में पेश किया जा सकता है। कंपनी इस फोन को वनप्लस नॉर्ड सीई 5 के नाम से पेश कर सकती है और अब एक हालिया रिपोर्ट में इसका डिजाइन सामने आया है जिससे यह पता चलता है कि फोन का बैक लुक कैसा होगा। फोन के नया रेंडर नॉर्ड सीई 4 की तुलना में फोन के लुक में एक बड़ा बदलाव दिखा रहे हैं।
सबसे ज्यादा बदलाव पीछे की तरफ कैमरा मॉड्यूल में देखने को मिल रहा है, जो अब iPhone 16 के लेआउट से काफी ज्यादा मिलता-जुलता लग रहा है। रिपोर्ट के अनुसार नॉर्ड सीई 5 इस बार मई 2025 में आने की उम्मीद है और इसकी कीमत 25 हजार रुपये से कम होने की उम्मीद है। चलिए इस अपकमिंग फोन के बारे में विस्तार से जानें…
OnePlus Nord CE 5 का कैसा है डिजाइन?
स्मार्टप्रिक्स ने फोन का एक फोटो शेयर किया है जिसमें वनप्लस नॉर्ड सीई 5 का लुक देखने को मिल रहा है जो एक फ्लैट फ्रेम और एक फ्लैट बैक पैनल के साथ आता है। फोन में इसके पिछले मॉडल पर देखे गए थोड़े राउंड किनारों से अलग हो सकता है। पीछे का डिजाइन काफी क्लीन है और बीच में वनप्लस का लोगो दिख रहा है लेकिन सबसे खास ऊपर बाईं ओर डुअल-कैमरा सेटअप है।
यह कैमरा सेटअप Apple के आगामी iPhone 16 जैसा लगता है। कैमरा रिंग के बीच में एक छोटा सा डॉट है जो एक सेंसर या माइक्रोफोन हो सकता है और मॉड्यूल के साइड में एक फ्लैश लाइट मिलती है। देखा जाए तो फोन का डिजाइन पूरी तरह से नया नहीं है। ऐसा ही डिजाइन OPPO K13 और आने वाले OnePlus 13T पर भी देखने को मिल सकता है।
OnePlus Nord CE 5 की खूबियां
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि Nord CE 5 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच का फुल HD+ OLED डिस्प्ले मिल सकता है। डिवाइस MediaTek Dimensity 8350 चिप के साथ आ सकता है, जो Oppo Reno 13 Pro और Realme P3 Ultra जैसे डिवाइस में भी देखने को मिल रहा है। हालांकि बैटरी इस फोन की सबसे खास होने वाली है जिसमें 7,100mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है जो मौजूदा नॉर्ड CE 4 में मिलने वाली 5,500mAh की बैटरी से बेहतर है।
OnePlus Nord CE 5: कैमरा फीचर्स
कैमरा फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में OIS के साथ 50-MP का Sony LYT600 या IMX882 प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा फोन में Android 15 पर बेस्ड OxygenOS 15 देखने को मिल सकता है।