OnePlus 11 5G शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध, जानिए कीमत ..

प्रीमियम टेक कंपनी OnePlus की ओर से फरवरी की शुरुआत में लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 11 लॉन्च किया गया था, जिसकी ओपेन सेल शुरू हो गई है। इस डिवाइस को शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन से खरीदा जा सकता है और प्रीमियम सेगमेंट का हिस्सा बनाया गया है। आमतौर पर लेटेस्ट स्मार्टफोन्स पर तुरंत डिस्काउंट नहीं मिलता लेकिन सही ऑफर्स का चुनाव करते हुए आप OnePlus 11 को बड़ी छूट पर खरीद पाएंगे।

क्वालकॉम के सबसे पावरफुल प्रोसेसर और शानदार Hasselblad कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हुए OnePlus 11 की कीमत बेस मॉडल के लिए 50,000 रुपये से ज्यादा रखी गई है लेकिन सभी ऑफर्स का पूरा फायदा उठा पाएं तो आप इसे करीब 20,000 रुपये की छूट पर मिड-रेंज डिवाइसेज जितनी कीमत पर खरीद पाएंगे। अच्छी बात यह है कि कंपनी इस फोन को 4 साल तक बड़े सॉफ्टवेयर अपडेट्स और 5 साल तक सिस्टम अपडेट्स देने वाली है। 

बंपर छूट पर खरीद सकते हैं OnePlus 11 5G
अमेजन पर 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले OnePlus 11 5G के बेस वेरियंट को 56,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। ICICI Amazon Pay Credit Card के साथ इसे 18 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकता है। Amex Credit Card और Standard Chartered Bank Credit Card से EMI लेनदेन पर 7.5 पर्सेंट का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है और HSBC Cashback Card Credit Card से भुगतान पर 5 पर्सेंट का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है। 

ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड्स के साथ भी 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। OnePlus और iOS 4G डिवाइसेज एक्सचेंज करने पर 6,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। अमेजन भी इस फोन पर 18,950 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। बैंक और एक्सचेंज ऑफर के साथ फोन 20,000 रुपये तक सस्ते में खरीदा जा सकता है। इसे इटर्नल ग्रीन और टाइटन ब्लैक कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।

ऐसे हैं OnePlus 11 5G के स्पेसिफिकेशंस

वनप्लस 11 में 6.7 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOELD QHD डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा के साथ दिया गया है। HDR+ सपोर्ट वाले इस डिस्प्ले PWM+DC डिमिंग का विकल्प दिया गया है। फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ 8GB LPDDR5X रैम और 128GB UFS3.1 स्टोरेज दिया गया है। इस डिवाइस में Android 13 पर आधारित OxygenOS 13 सॉफ्टवेयर स्किन मिलती है।

कैमरा स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो रियर पैनल पर 50MP Sony IMX890 मेन कैमरा सेंसर OIS सपोर्ट के साथ मिलता है। इसके साथ 48MP Sony IMX581 अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और तीसरा 32MP Sony IMX709 टेलीफोटो लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फोन में 32MP फ्रंट कैमरा EIS सपोर्ट के साथ मिलता है। OnePlus 11 की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 100W SuperVOOC चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। 

Back to top button