LGBTQ कम्युनिटी को लेकर दिए गए बयान पर उर्फी ने सद्गुरु की सोच को बताया छोटा..

LGBTQ कम्युनिटी को लेकर दिए गए एक बयान पर उर्फी जावेद ने आध्यात्मिक गुरू सद्गुरु जग्गी वासुदेव को लताड़ा है। अपने बेबाक बयानों और अतरंगी आउटफिट के चलते सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी सेक्शन में जग्गी वासुदेव का वो वीडियो शेयर किया है जिसमें सद्गुरु LGBTQ कम्युनिटी को लेकर अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं।

उर्फी ने सद्गुरु की सोच को बताया छोटा!
उर्फी जावेद ने LGBTQ कम्युनिटी के पक्ष में बोलते हुए लिखा, ‘कोई भी जो इस कल्ट लीडर को फॉलो करता है, प्लीज मुझे अनफॉलो कर दे। तो उनके हिसाब से LGBTQ असल में एक कैंपेन है! ऐसा शायद उन्हें इसलिए लगता है क्योंकि कुछ लोग अपनी सेक्सुएलिटी की आजादी पर खुलकर बोल पाते हैं। LGBTQ कम्युनिटी छोटी नहीं है, लेकिन मुझे लगता है शायद उनकी सोच जरूर छोटी है।’

LGBTQ कम्युनिटी को सपोर्ट की जरूरत
उर्फी जावेद ने वीडियो पोस्ट करके ही उर्फी जावेद को नहीं लताड़ा है, बल्कि अगली इंस्टा स्टोरी में भी उन्होंने खुलकर उन्हें घेरने की कोशिश की है। उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, ‘इस तरह के प्रोपैगेंडा को बढ़ावा नहीं मिलना चाहिए। LGBTQ कम्युनिटी को हमारे सपोर्ट की जरूरत है। सदियों तक लोगों को अपनी सेक्सुएलिटी छिपाने के लिए मजबूर होना पड़ा है।’

उर्फी ने LGBTQ को लेकर लिखी ये बात
उर्फी जावेद ने लिखा, ‘…उन्हें सदियों तक कुछ और होने का दिखावा करना पड़ा है। हमें कैंपेन्स करने की जरूरत है। परेड करने की जरूरत है ताकि लोग समझ सकें कि जो आप हैं, वो होने में कुछ भी गलत या बुरा नहीं है। कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप प्यार करने के लिए किसे चुनते हैं। आपको स्वीकार किया जाएगा।’ बता दें कि हाल ही में हनी सिंह ने कहा था कि देश की लड़कियों को उर्फी जावेद से प्रेरणा लेनी चाहिए।

Back to top button