स्मिथ के आंसुओं पर अश्विन ने कहा- दुनिया सिर्फ आपको रुलाना चाहती है एक बार आप रो दिए तो वे संतुष्ट हो जाएंगे

भारतीय स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने विवादों में घिरे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर का समर्थन करते हुए कहा कि ‘दुनिया सिर्फ आपको रुलाना चाहती है, एक बार आप रो दिए तो वे संतुष्ट हो जाएंगे और इसके बाद खुश रहेंगे.’

स्मिथ के आंसुओं पर अश्विन ने कहा- दुनिया सिर्फ आपको रुलाना चाहती है एक बार आप रो दिए तो वे संतुष्ट हो जाएंगेअश्विन ने उम्मीद जताई कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर इस गेंद से छेड़छाड़ वाले मुद्दे को भूलकर आगे बढ़ेंगे. अश्विन ने ट्वीट किया, ‘दुनिया सिर्फ आपको रोते हुए देखना चाहती है, एक बार आप रो दिए तो वे संतुष्ट हो जाते हैं और फिर खुश रहते हैं. हमदर्दी केवल शब्द ही नहीं है, अब भी लोगों में यह सहानुभूति है. भगवान स्टीव स्मिथ और बेनक्रॉफ्ट को इससे बाहर निकलने की ताकत दे.’

 

अश्विन ने ट्वीट किया, ‘डेविड वॉर्नर को भी इससे बाहर निकलने के लिए ताकत की जरूरत होगी, उम्मीद करता हूं कि उनका खिलाड़ी संघ उन्हें यह समर्थन मुहैया कराएगा. ’

बता दें कि स्टीव स्मिथ ने गुरुवार को सिडनी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बॉल टेंपरिंग की पूरी जिम्मेदारी ली इस दौरान उनकी आंखों में बार-बार आंसू आ रहे थे. स्मिथ अफ्रीका से ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद पांच मिनट की प्रेस कांफ्रेंस में बार-बार रोते रहे.

 
Back to top button