Omg: वायरल हुई इस 6 पैर वाले भालू की तस्वीरें, देखकर लोग हुए सन्न!!

भालू, ये नाम सुनते ही आपके मन में एक छवि उभर आती है, जो पूरी तरह बालों से ढका हुआ अपने भारी भरकम शरीर को संभालता एक चार पांव वाला जानवर है. लेकिन क्या आप जानते हैं जापान के वैज्ञानिकों ने भालू की एक नई प्रजाति खोज निकाली है,यह भालू पानी में रहता है और सबसे ख़ास बात तो ये है कि इसके 6 पांव हैं. 

वैज्ञानिकों ने जब इसे पहली बार देखा तो इस जानवर की क्यूटनेस देखकर इसे भालू नाम दिया, हालाँकि इस भालू के बाल नहीं हैं. लेकिन जब इसके बारे में ज्यादा अध्ययन और शोध किया गया तो पता चला कि यह भालू सिर्फ पानी में ही जीवित रह सकता है, जिसके बाद वैज्ञानिकों ने इसे ‘पानी वाला भालू’ नाम दिया. 

Omg: तो इसलिए आजकल चोर पैसे नहीं चुरा रहे है पॉटी, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश

वैज्ञानिकों के अनुसार, उन्होंने ऐसा जीव पहले कभी नहीं देखा था, जब उन्होंने इस जानवर को देखा तो वे हैरान रह गए. इस भालू के 6 पैर थे, साथ ही इसका मुँह भी अजीब किस्म का था. जो शायद पानी में रहने के हिसाब से ही विकसित हुआ होगा. वैज्ञानिकों का कहना है कि भले ही यह प्रजाति पहले नहीं देखी गई, लेकिन यह प्रजाति बहुत पुरानी है और समय के साथ इसने अपना विकास किया है. वैज्ञानिक अभी इस विचित्र प्राणी पर और भी खोज कर रहे हैं.  

 

Back to top button