OMG! बिल्ली बनी ड्रोन और गाय बनेगी हेलिकॉप्टर

1_1440880580ड्रोन से तो आजकल सभी लोग परिचित हैं लेकिन क्या आपने कभी बिल्ली का ड्रोन देखा है। आपका जवाब नहीं होगा लेकिन दुनिया में ऐसे कारनामे करने वालों की कमी नहीं हैं।

बिल्ली बनी ड्रोन
आपको अभी भी विश्वास नहीं हो रहा होगा कि बिल्लीे हवा में कैसे उड़ सकती है। यकीन मानिए यह सच है कि बिल्ली ही हवा में उड़ रही है न कि कोई खिलौना। ऐसा करानामा नीदरलैंड के बार्ट जैनसन ने अपनी पालतू बिल्ली ऑरविल के साथ किया। आपके मन में यह ख्याल आ रहा होगा कि जिंदा बिल्ली कैसे हवा में उड़ पायेगी लेकिन जैनसन ने बिल्ली के मरने के बाद उसका ड्रोन बनाया।

ऐसे बनाया ड्रोन
जैनसन ने अपनी पालतू बिल्ली ऑरविल के मरने के बाद उसको छह महीनों तक फ्रीजर में रखा और उसके बाद उसकी सारी आंतों को निकाल लिया। इसके बाद जैनसन ने मरी बिल्लीं के हाथ पैर को जोड़कर ड्रोन बनाया।

गाय बनेगी हेलीकॉप्टर
जैनसन ने अभी थकने का नाम नहीं लिया है। इसके आगे उन्होंने अपने एक इंजीनियर दोस्त अर्जन बेल्टमैन के साथ मिलकर मरी गाय से हेलिकॉप्टर बनाने की मंशा जाहिर की है। जैनसन ने कहा कि मरी गाय से बने हेलिकॉप्टर में इतनी जगह होती है कि एक इंसान आराम से उसमें बैठ सकेगा। आपलोग अंदाजा लगाइये कि जब हवा में गायरूपी हेलिकॉप्टर उड़ेगा तो क्या नजारा होगा।

 

 

Back to top button