OMG: महिला ने ऑटो में दिया बच्ची को जन्म, ‘बेटी बचाओ’ पर उठे सवाल

हरियाणा के जींद जिले के गांव धमतान साहिब में गर्भवती महिला कविता ने ऑटो में ही बच्ची को जन्म दे दिया. इसके बाद जच्चा और बच्चा दोनों को अस्पताल में दाखिल कराया गया.OMG: महिला ने ऑटो में दिया बच्ची को जन्म, 'बेटी बचाओ' पर उठे सवाल

पति कुलबीर ने मीडिया से कहा है कि सरकार बेटी बचाओ के दावे कर रही है, लेकिन अस्पताल में सुविधाओं के नाम पर कोई चीज नहीं है.

उन्होंने बताया कि वे गरीब परिवार से संबंध रखते हैं, इसलिए वे सरकारी अस्पताल में ही अपना इलाज करवा सकते हैं. सरपंच जयपाल नैन ने कहा कि गांव धमतान में सीएचसी तो है, परन्तु अस्पताल में ना तो डॉक्टर हैं और ना ही दवाइयां, जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

यह भी पढ़े: भारत के लिए बजी खतरे की घंटी,पैदा हो गया दूसरा ओसामा ट्रंप और मोदी को मिली…

उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के बेहतर इलाज के लिए दवाइयां और डॉक्टर उपलब्ध करवाए जाए. उझाना एसएमओ डॉ. शशी सिंगला ने कहा कि गर्भवती महिला द्वारा ऑटो में बच्ची देने के मामले की जांच करवाई जायेगी.

अस्पताल में डॉक्टरों की अनुपस्थिति के बारे में पता लगाया जायेगा और उचित कारवाई की जायेगी, ताकि किसी मरीज को परेशानी न उठानी पड़े.

Back to top button