omg: जर्मनी में स्थित है ये अनोखा फीमेल फाइट क्लब, ना कोई रूल, ना कोई पाबंदी

महिलाओ से जुडी कुश्ती, जूडो, कराते, जिउजित्सु जैसे कई स्पोर्ट्स चलन में है. लेकिन इस सब से बिलकुल ही अलग है बर्लिन (जर्मनी) के ऑल फीमेल फाइट क्लब में होने वाली फीमेल फाइट्स. एन्ना कोंडा और रेड डेविल नाम की दो महिलाओं ने मिल कर 2010 में इस ऑल फीमेल फाइट क्लब की स्थापना की थी.अनोखा : जर्मनी में स्थित है ये अनोखा फीमेल फाइट क्लब, ना कोई रूल, ना कोई पाबंदी

यहाँ होने वाले फीमेल फाइट्स में किसी भी तरह की पाबंधी नहीं होती है. कोई भी महिला किसी भी महिला के साथ लड़ सकती है. इसके लिए कोई रूल्स या कैटोगरी नहीं है. कई फाइट्स तो यहाँ घंटो तक भी चलती है. इस दौरान फाइटर्स को ब्रेक भी दिए जाते है.

170 चुनाव हार चुका शख्स भी राष्ट्रपति बनने की रेस में…

 जिस दौरान दोनों फाइटर्स एक दुसरे से बात कर एक दुसरे को पहचाने की कोशिश करती है. फोटोग्राफर कटरजायना मजूर ने इस अनोखे फाइट क्लब की कुछ तस्वीरें क्लिक की है. जिसे हम ख़ास आपके लिए लेकर आये है.

Back to top button