ओमप्रकाश राजभर ने कहा-भाजपा से मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेगी एसबीएसपी

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सहयोगी दल सुहेलदेव बहुजन समाज पार्टी (एसबीएसपी) लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर मैदान में उतरेगी। योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने आज यहां पूर्वांचल में दस जिलों के अपने कार्यकर्ता व समर्थकों की रैली को संबोधित किया।ओमप्रकाश राजभर ने कहा-भाजपा से मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेगी एसबीएसपी

उत्तर प्रदेश सरकार में सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया और सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर वाराणसी में आज दस जिलों के समर्थकों-कार्यकर्ताओं की रैली कर रहे हैं। मंच पर जाने से पहले उन्होंने मीडिया से कहा कि भारतीय जनता पार्टी के साथ उनकी पार्टी का गठबंधन मजबूती के साथ जारी रहेगा और लोकसभा भी भाजपा के साथ मिल कर लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल में पार्टी पांच सांसद का लक्ष्य लेकर चल रही है। महाराज सुहेलदेव की जयंती और भासपा का स्थापना दिवस बीते वर्ष आचार संहिता की भेंट चढ़ गया था। इस वर्ष महाराज सुहेलदेव की जयंती के अवसर पर 28 जनवरी को भारतीय समाज पार्टी ने वाराणसी के छोटा कटिंग मेमोरियल मैदान में मंडल स्तरीय सम्मलेन का आयोजन किया है। सम्मलेन में कई राष्ट्रीय नेता हिस्सा लेने आ रहे हैं।

12वीं पास आदित्य ने बनाया देसी फेसबुक, यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं कई तरह के फीचर्स

Back to top button