जेरूसलम में अमेरिकी दूतावास के उद्घाटन कार्यक्रम में ट्रंप नहीं करेंगे शिरकत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 14 मई को जेरूसलम में अमेरिका के नए दूतावास के उद्घाटन के मौके पर मौजूद नहीं होंगे, लेकिन वह अपने स्थान पर बेटी इवांका ट्रंप और पति जेयर्ड कुश्नर को भेज रहे हैं. समाचार एजेंसी एफे ने व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के हवाले से बताया कि उपविदेश मंत्री जॉन सुलिवन के नेतृत्व में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल जेरूसलम जाएगा. अमेरिकी वित्त मंत्री स्टीव मनुचिन भी होंगे. इजरायल में अमेरिका के राजदूत डेविड फ्रेडमैन और ट्रंप के सहायक और अंतर्राष्ट्रीय मामलों के लिए विशेष प्रतिनिधि जैसन गरीनब्लॉट भी मौजूद रहेंगे.

व्लादिमीर पुतिन ने एक बार फिर रूस के राष्ट्रपति के रूप में ली शपथ

ट्रंप ने पिछले सप्ताह कहा था कि वह जेरूसलम में अमेरिकी दूतावास के उद्घाटन के मौके पर मौजूद रह सकते हैं, लेकिन आखिरकर उन्होंने वहां नहीं जाने का फैसला किया. गौरतलब है कि ट्रंप ने पिछले साल दिसंबर में जेरूसलम को इजरायल की राजधानी के तौर पर मान्यता दी थी और वादा किया था कि वह अमेरिकी दूतावास को तेल अवीव से हटाकर जेरूसलम ले जाएंगे.

Back to top button